Use separate actual and billed quantity columns in invoice | tally prime notes in hindi

Use separate actual and billed quantity columns in invoice | tally prime notes in hindi

 

Use separate actual and billed quantity columns in invoice

जब हम किसी से माल खरीदते या बेचते है तब हम quantity कॉलम में उनकी मात्र लिख देते है लेकिन कई बार हमे स्टॉक में कुछ मॉल ज्यादा दे दिया जाता है जैसे यदि हमे 100 पेन खरीदें तो क्रेडिटर ने हमे 100 की जगह 105 पेन दे दिए अर्थात 5 पेन फ्री दे दिए अब यदि बिल में 105 लिखा जायेगा तो रेट बढ़ जाएगी और यदि बिल में 100 पेन लिखे जाएँ तो स्टॉक की मात्र गलत हो जाएगी

 

तब इस समस्या के समाधान के लिए हम टैली प्राइम में actual and billed quantity column का उपयोग कर सकते है

टैली प्राइम में actual and billed quantity कॉलम कैसे लायें?

1.) सबसे पहले टैली में अपनी कंपनी ओपन कर ले

 
2.) अब कीबोर्ड पर  F11 दबा कर Use Separate Actual and Billed Quantity columns को YES करें


use seprate Actual and billed Quantity column in invoice hindi
 

3.) अब वाउचर विंडो में आयें यहाँ परचेस और सेल्स के वाउचर में quantity कॉलम के दो हिस्से हो जायेंगे पहले में actual और दुसरे में billed 

after fetures enable actual and billed quantity column

 


अब पेन जैसे हमने 100 ख़रीदे लेकिन 5 फ्री मिले इसका मतलब हमे quantity में actual वाले कॉलम में 105 लिखना है और billed में 100 टाइप करेंगे इसे billed की रेट भी सही हो जाएगी और स्टॉक की मात्रा भी सही रहेगी अंत में सेव कर लें |

ACTUAL AND BILLED QUANITYR COLUMN

 

प्रिंट में  actual quantity कॉलम बिल में कैसे लायें?

अब यदि डे बुक मे जाकर सेल्स या परचेस का बिल प्रिंट करेंगे तो वहाँ नार्मल प्रिंट हो होगा वहाँ actual और billed quantity कॉलम नही आयेगा actual and billed quantity का कॉलम लाने के लिए निचे दिए गये चरणों का पालन करें-

1.) Daybook में जाये कास्ट सेंटर वाले किसी भी बिल को ओपन करें 

PRINT ACTUAL AND BILLED QUANTITY COLUMN

 

2.) अब ctrl + P दबाएँ-

ACTUAL AND BILL

 

कॉन्फ़िगरेशन (configure) में जाकर Show actual and billed Quantity columns को YES करें



3.) अब प्रिंट प्रीव्यू में चेक करे बिल में भी डिटेल्स आ जाएँगी



print bill tally pirme



और अधिक -

 टैली प्राइम परिचय 

टैली प्राइम में खाते बनाना  

टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ? 

टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें? 

टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?

टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?

टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ? 

टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें? 

टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?

टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?

टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?

टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post