interest calculation in tally prime | ब्याज की गणना कैसे करें | Tally prime Hindi Notes

interest calculation in tally prime | ब्याज की गणना कैसे करें | Tally prime Hindi Notes

 Interest Calculation 

(Tally prime Hindi Notes)


टैली प्राइम में हम ब्याज की गणना भी बहुत ही आसानी से कर सकते है यदि हम किसी से ब्याज पर पैसे उधार लेते है या फिर हम किसी को ब्याज पर पैसा उधार देते है तो हम टैली में उसकी एंट्री कर सकते है | 


वैसे तो पैसे लेने और देने की एंट्री हम Receipt voucher या Payment Voucher में करते है अब हम यही एंट्री इन्ही वाउचर में ब्याज के साथ भी कर सकते है | इसके लिए हम टैली में ब्याज की फीचर्स इनेबल करना होगा और खाते बनाते समय उनमे भी इंटरेस्ट कैलकुलेशन को इनेबल करना होगा 

देखते है टैली प्राइम में इंटरेस्ट कैलकुलेशन कैसे कर सकते है |

 

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

समझने के लिए, मान लीजिये की आपने 20,000 रूपये राज से 10% महीने के ब्याज पर उधार लिए - तब टैली में इस एंट्री को निम्न प्रकार करेंगे -

1.) सबसे पहले अपनी कम्पनी ओपन करें


Interest calculation in tally prime

2.) अब कीबोर्ड पर F11 दबा कर Enable interest Calculation फीचर्स को YES करें |


Enable Interest calculation in tally prime

3.) अब create में जाकर जिससे  उधार ले रहे है या जिसको उधार दे रहे है उसका खाता बनाएं यदि आप पैसे उधार ले रहे है तो नाम देने के बाद खाते को अंडर ग्रुप Loan Liability में रखे क्यूंकि पैसे देना हमारी जिम्मेदारी (दायित्व) है और यदि आप उधार पैसे दे रहे है तो अंडर ग्रुप Loan And Advanced (Assets) में रखे |

4.) हमने यहाँ राज का लेजर क्रिएट किया है जिसे अंडर ग्रुप Loan Liability में रखा है अब यहाँ आने के बाद आपको इस खाते को सेव करने से पहले इसमे इंटरेस्ट कैलकुलेशन को YES करना होगा रेट में वह प्रतिशत लिखे जिस प्रतिशत पर ब्याज लग रहा है जैसे 10% और कैलकुलेशन टाइप में टाइम सेलेक्ट करे जैसे महीने या साल में |


ब्याज की गणना टैली प्राइम में कैसे करे ?

5.) अकाउंट को सेव कर लें अब वाउचर विंडो में जाएँ

6.) पैसे यदि आप उधार ले रहे है तो Receipt voucher को सेलेक्ट करें और यदि दे रहे है तो पेमेंट वाउचर को अभी हम राज से पैसे उधार ले रहे है इसलिए Receipt voucher सलेक्ट करेंगे |

7.) राज का अकाउंट सेलेक्ट करेंगे और अमाउंट टाइप करेंगे by में कैश अकाउंट सेलेक्ट करेंगे और सेव कर लेंगे

Voucher entry with Interest (Recipt Voucher)

8.) अब कुछ दिनों बाद जैसे १ महीने के बाद हम अकाउंट बुक में जाकर इंटरेस्ट कैलकुलेशन में Interest Payable में चेक कर लेंगे कि कितना ब्याज देना है | (नोट : यदि आपको इंटरेस्ट रिपोर्ट दिखाई न दे तो इसका मतलब ब्याज अभी कैलकुलेट नही हुआ है तो कैलकुलेशन के लिए आप कोई भी एक एंट्री १ महीने बाद की डेट में कर दे फिर चेक करें )


Display - Statements of Account - Interest calculation - Interest Payable -

Interest Reports in tally prime


9.) तो इस तरह आप बढ़ी आसानी से टैली में ब्याज की गणना कर सकते है |




और अधिक -

 टैली प्राइम परिचय 

टैली प्राइम में खाते बनाना  

टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ? 

टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें? 

टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?

टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?

टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ? 

टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें? 

टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?

टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?

टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?

टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?

 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post