अगर आप Tally Prime पर काम करते हैं, तो आपको पता होगा कि कई बार छोटी-छोटी चीजों में ही बहुत ज्यादा समय चला जाता है। Voucher बनाना, रिपोर्ट निकालना, या फिर गलती से पिछली screen पर वापस जाना — ये सब रोज़ की बात है।
लेकिन सोचिए अगर कुछ simple shortcut keys आपकी speed को 2 गुना कर दें तो?
इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूँ Tally Prime के 10 ऐसे Shortcut Keys, जो मैंने खुद यूज़ किए हैं और यकीन मानिए – काम करने की speed वाकई तेज़ हो जाती है।
Tally 10 Shortcut keys
1. Alt + 2 – Duplicate Voucher
अगर आपको एक जैसा voucher दोबारा बनाना है, तो इसे manually फिर से बनाने की ज़रूरत नहीं। बस उस voucher पर जाएं और Alt + 2 दबाएं – आपका duplicate बन जाएगा।
2. Ctrl + Enter – Master को Edit करना
कोई भी ledger या stock item की details बदलनी हो तो voucher से बाहर आने की ज़रूरत नहीं – बस उस नाम पर जाकर Ctrl + Enter दबाएं, और आप direct edit कर सकते हैं।
3. Alt + G – Go To Feature
Tally Prime का ये नया feature है। आप किसी भी report या voucher टाइप तक सीधा पहुंच सकते हैं – बस Alt + G दबाएं और नाम लिखना शुरू करें।
4. F11 – Company Features
अगर आपको company settings बदलनी है (जैसे inventory enable करना या GST on/off करना), तो F11 दबाएं।
5. Alt + F1 – Detail View
Report में आपको केवल summary दिख रही है और details चाहिए? तो Alt + F1 दबाएं – पूरी detail खुल जाएगी।
6. Ctrl + A – Instant Save
Tally में जब भी कोई form भर रहे हों और जल्दी save करना हो तो Ctrl + A दबा दें – सब कुछ एक क्लिक में save हो जाएगा।
7. Esc – वापस जाने के लिए Best Key
Tally में कहीं भी हों, वापस जाना हो तो बस Esc दबाएं – no confusion, no hassle.
8. F12 – Configuration Settings
Report या voucher को customize करना हो तो F12 दबाएं – यहां से आप कई तरह की setting adjust कर सकते हैं।
9. F5 – Payment Voucher
अगर आपको जल्दी से payment voucher बनाना है तो सीधा F5 दबाएं – instantly voucher खुल जाएगा।
10. Alt + C – Voucher में नया Ledger बनाएं
अगर आप voucher भरते वक्त नया ledger बनाना चाहते हैं तो बाहर जाने की ज़रूरत नहीं – बस उस जगह पर Alt + C दबाएं और ledger वहीं से बना लें।
आखिर में...
Tally Prime में fast काम करना अब मुश्किल नहीं है। अगर आप इन shortcut keys को रोज़ के काम में शामिल कर लें, तो आप बाकी लोगों से ज्यादा तेज़ और smart तरीके से काम कर पाएंगे।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो share जरूर करें, और नीचे comment करके बताएं कि इनमें से कौन-सा shortcut आपके लिए सबसे ज़्यादा useful रहा।
Written by – GNB Classes Team
Simple Learning. Real Skills.