मात्र 1450/- देकर आप एक बच्चे की सालभर की "कंप्यूटर शिक्षा" का जिम्मा उठा सकते है|

मात्र 1450/- देकर आप एक बच्चे की सालभर की "कंप्यूटर शिक्षा" का जिम्मा उठा सकते है|


मात्र 1450/- देकर आप एक बच्चे की सालभर की "कंप्यूटर शिक्षा" का जिम्मा उठा सकते है|

 ("Computer Education" Donation 
Only 1450/- Rs. for One Poor Child For One Year)
________________________________

यदि हमारी थोड़ी से मदद से किसी की जिन्दगी बदल सकती है तो किया हर्ज है यदि आप मदद कर सकते है तो आप एक बच्चे की कंप्यूटर शिक्षा का दान कर सकते है |

बच्चे को आपके द्वारा क्या मिलेगा ?

पुरे एक साल कंप्यूटर सिखने अवसर जिमसे बेसिक कंप्यूटर कोर्स (BCC) जिमसे कंप्यूटर के बारे में सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी दी जाएगी जिसमे ऑफिस एप्लीकेशन कंप्यूटर हार्डवेयर ,ऑनलाइन वर्क, डाटा एंट्री वर्क ,CBT और वो सब जो उसके बोधिक विकास और जीवन यापन के लिए ज़रूरी होगा साथ उसकी कैरिअर काउंसलिंग भी दी जाएगी | 

आप किस बच्चे मदद कर रहे -?

बच्चो का चुनाव उनके आर्थिक और पारिवारिक स्थिति को देख कर क्या जायेगा जिसमे बच्चो की काउंसलिंग कर उन्हें चुना जायेगा |

आप को कैसा पता चलेगा की किस बच्चे को चुना ?

जैसे ही बच्चा चुना जायेगा वैसे ही आपको कॉल/मेसज ईमेल कर जानकारी दी जाएगी और फिर आप को उस बच्चे को कांटेक्ट डिटेल्स दी जाएँगी जिमसे उसके परिवार या बच्चे का मोबाइल नंबर और उसके पते को दर्शया जायेगा जिससे आप कभी भी बच्चे से उसके पढाई के बारे में पूछ सकते है और आप हमारे इंस्टिट्यूट भी आकर जानकारी कभी भी ले सकते है|
 और सभी बच्चे जो आपकी मदद से पढाई करेंगे उनकी लिस्ट ऑनलाइन की जाएगी जिसमे उनका एडमिशन डेट और नाम उनके गावं\शहर का पता ऑनलाइन तुरंत कर दिया जायेगा |

आप कैसे मदद कर सकते है ?

मदद करने के लिए आप आप अपनी जानकारी जैसे आपका नाम आपके पिता जी का नाम आपका शहर आपका एड्रेस आपका राज्य और आपका मोबाइल नंबर, आपका इमेल पता व्हाट्स ऐप पर भेजना होता है, और मदद राशी अकाउंट में जमा कराना होता  है या आप ऑनलाइन Paytm/Phone Pe/Google Pay आदि के उपयोग से  इस QR CODE पर कर सकते है | 
और यदि आप गुप्त दान करना चाहते है तो डायरेक्ट QR कोड स्कैन कर सकते है | 
donate computer education


हमारा पता  क्या है?-

 कृत्रिम सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, तृतीय तल, नेमी निवास बिल्डिंग, बी.जी रोड, गुना (म.प्र.) Whatsapp Number 7000189324

Our Institute :- 
























Post a Comment (0)
Previous Post Next Post